फिरोजाबाद। जनपद में कोविड-19 के केसों में इजाफा होने पर नगर निगम प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। नगर निगम द्वारा शहर में सैनीटाइजेशन कराने का कार्य विधिवत शुरू किया गया।
शनिवार को महापौर नूतन राठौर, नगर आयुक्त विजय कुमार ने निगम अधिकारियों संग सैनीटाइजेशन कार्य की कमान अपने हाथों में लेकर नगर में सैनीटाइजेशन कराया गया। शहर के गांधी पार्क चैराहे से लेकर सेन्ट्रल चैराहा, सदर बाजार, घण्टाघर चैराहा, नालबंद चैराहा, रसूलपुर स्थित अम्बेडकर पार्क तक सैनेटाईजेशन अभियान चलाया गया। इस दौरान महापौर द्वारा जनसामान्य से उक्त महामारी की रोकथाम एवं सतर्क रहने हेतु जागरूक करते हुए मास्क पहनने तथा बार-बार हाथ धोने एवं दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील की गयी। इसके बाद महापौर नू आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर रसूलपुर स्थित अंबेडकर पार्क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान महापौर ने संबंधित अधिकारियों को अंबेडकर पार्क की उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था, चूना छिड़काव तथा रंगोली आदि की समुचित व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की समय से धुलाई आदि कराए जाने के दिशा-निर्देश दिए गये। इस दौरान रामबाबू राजपूत (महाप्रबंधक-जल), पार्षदगण अजय गुप्ता, गेंदालाल राठौर, दलवीर सिंह (जेड.एस.ओ), सफाई निरीक्षक स्वदेश यादव, प्रकाश सिंह, महेश कुमार, संजीव कुमार चैरसिया, मनोज कुमार श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, अरविन्द भारती, दिनेश पाल गौतम एवं विपिन पाण्डेय आदि मौजूद रहे।