बैंक मे भीड के चलते आम उपभोक्ता को उठानी पड रही हे परेशानी
शिकोहाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी नामांकन फार्म भरने के लिए बैंक में चालान जमा कराने को घंटों तेज धूप में इंतजार करने को मजबूर हैं। कई घंटों इंतजार करने के बाद जब नंबर आता है तो लोग राहत की सांस लेते हैं। प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए लोग अपना नामांकन फार्म भरने को ब्लाक और तहसील और बैंकों में भागदौड़ कर रहे हैं। नगर की स्टेट बैंक पर जमानत धनराशि (चालान फार्म) जमा हो रहा है। जिससे भारतीय स्टेट बैंक के बाहर लोग सुवह 7 बजे से ही भीड़ लग रही है। बुधवार को भी स्टेट बैंक से लेकर माथुर कॉम्प्लेक्स तक भीड़ लग गई। तेज धूप और गर्मी में लोग चालान जमा करने के लिए घंटों लाइन में खड़े हो रहे हैं। यहां पर उनको पीने के पानी आदि की भी कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे लोग भारी परेशान हैं। त्रिस्तरीय पंचायत में चुनाव लड़ने वाले लोगों की सहूलियत को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक के अलावा अन्य बैंकों में भी चालान जमा कराने की व्यवस्था कराई जाए। अथवा दो काउंटर केवल चालान जमा कराने को खोले जाएं। जिससे लोगों को गर्मी के मौसम में घंटों इंतजार न करना पड़े। इस प्रक्रिया के लिये अलग से व्यवस्था होनी चाहिये। जिससे प्रत्याशी अपना चालान जमा कर सकें और आमजन को भी परेशानी न हो।