फिरोजाबाद। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया है कि त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन-2021 के लिये आयोग द्वारा सूचना निर्गत की जा चुकी है। जिसके अंतर्गत जनपद में 26 अप्रैल को मतदान कराया जाना है। उक्त कार्य हेतु जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जा चुके हैं। आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन हेतु समस्त मतदान केंद्र एवं मतदान स्थलों पर मतदाताओं के आने हेतु तथा नियुक्त मतदान कार्मिकों हेतु आधारभूत सुविधाओं जैसे पंखा, लाइट, पानी, रैम्प आदि के सम्बंध में नियुक्त किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा सात व आठ अप्रैल तक निरीक्षण कर नौ अप्रैल की सायं चार बजे तक बैठक में उपस्थित होकर आख्या उनके समक्ष उपलब्ध करायी जानी है। उन्होंने सम्बंधितों को निर्देशित किया है कि आप अपने स्तर से समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट विद्यालयों को सात व आठ अप्रैल को प्रातः नौ से पांच बजे तक खोले जाने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें। जो विद्यालय उक्त निर्धारित तिथि एवं समय पर बंद पाया जाता है तो उस प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उक्त आदेश का पालन कड़ाई से करना सुनिश्चित करें।