फिरोजाबाद। सुहागनगरी की जमीन पर त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज होती दिखने लगी है। बुधवार को समाजसेवी एवं पूर्व मंत्री अशोक यादव का उलाऊ खेड़ा में ग्रामीणों ने फूलमाला पहना साफा बांधकर जोरदार स्वागत किया।
बुधवार को पूर्व मंत्री अशोक यादव का काफिला हिरन गांव होते उलाऊ खेड़ा पहुंचा। जहां ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री का फूलमाला व साफा बांधकर जोरदार स्वागत किया। इसके बाद पूर्व मंत्री ने मंच के पास स्थित बालाजी महाराज के मंदिर पर मत्था टेंक आर्शीवाद लिया। स्वागत समारोह में ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री से उनकी धर्मपत्नी नीलम यादव को वार्ड नंबर 22 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने की बात रखी। इस पर पूर्व मंत्री ने लोगों से कहा कि पहले आप लोग एक राय होकर विचार विमर्श करे। उसके बाद सभी राजी हो तो बता देना। आप लोगों की राय के बाद विचार विमर्श किया जाएगा। पूर्व मंत्री अशोक यादव ने कहा कि जनपद के लोगों का मुझे अपार प्यार मिल रहा है। लोग मुझे अपने-अपने वार्डों में आने की बोल रहे है। मैं सभी के पास जाकर उनकी बात सुनने आया हूं। स्वागत समारोह के बाद उनका काफिला राजा का ताल स्थित एक कारखाने में पहुंचा। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद वह जैन नगर स्थित सेवार्थ संस्थान के ट्रामा सेंटर पहुंचे। जहां तमाम चिकित्सकों से भेंट की। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media