फिरोजाबाद। भाजपा के 41 वें स्थापना दिवस के अवसर जनपद के सभी बूथों व मंडलो पर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा घरों की छतों पर पार्टी का झंडा लगाया गया। साथ ही टीवी, कम्प्यूटर स्क्रीन व एलईडी स्क्रीन लगाकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उद्द्बोदन सुना।
भाजपा जिला कार्यालय मौडा कनेटा पर जिला अध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार द्वारा झंडा लगाया गया। वहीं जिला कार्यालय पर एलईडी स्क्रीन लगाकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन सुना गया। इस अवसर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व जनपद प्रभारी दयाशंकर सिंह ने कहा कि आज जो भारतीय जनता पार्टी शून्य से शिखर पर पहुंची है, उसके मूल में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने जो सपना देखा था, उस सपने को पूरा करने के लिए पीढ़ी-दर-पीढ़ी हमारे कार्यकर्ता मिटते रहे, खपते रहे। घर, परिवार, समय, शक्ति खपाते रहे। अटल जी ने कहा था, अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा। और आज हिन्दुस्तान में चारों तरफ खिला हुआ कमल देश के विकास की नई आशा पैदा कर रहा है। इस अवसर पर सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन, विधायक मनीष असीजा, जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत और अंत्योदय के लक्ष्य को समर्पित पार्टी को देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनने का गौरव दिलाने वाले देवतुल्य कार्यकर्ताओं को नमन। टापा खुर्द में महापौर नूतन राठौर ने कहा कि स्थापना दिवस पर हम अपने सभी महान संस्थापक सदस्यों, नेताओं और करोड़ों कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते है, जिनके अमूल्य त्याग, प्रेरणादायी नेतृत्व और कठिन परिश्रम से पार्टी को ऊंचाई पर पहुंचाया है। इस अवसर पर प्रमुख टूंडला नारखी क्षेत्र में टूंडला विधायक प्रेम पाल सिंह धनगर, शिकोहाबाद क्षेत्र में विधायक डॉ मुकेश वर्मा, जसराना में विधायक रामगोपाल पप्पू लोधी व मंडल अध्यक्षों अन्य जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व झंडा लगाया गया व संबोधन सुना गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नानक चंद्र अग्रवाल, जिला महामंत्री अविनाश सिंह भोले, राजीव गुप्ता, डॉ राकेश गौतम, दीपक राजोरिया, धर्मेन्द्र तेनगुरिया, बृन्दावन लाल गुप्ता, अमित गुप्ता जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी, डा. एसपी लहरी, आनन्द अग्रवाल, सुरेंद्र राठौर, हेमन्त गुप्ता, केशव देव शंखवार, सतेन्द्र भारद्वाज, दीपक गुप्ता कालू, अंकित तिवारी आदि मौजूद रहे।