फिरोजाबाद। कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन अपने हाईलेवल पर पहुंचता जा रहा है। इसका ग्राफ डाउन होने की जगह हाई होता दिख रहा है। जनपद में सामाजिक कार्यक्रम से लेकर वाहनों में बैठी सवारियों तक सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं हो रहा है। रविवार को भी संक्रमित मरीजों की संख्या 36 पहुंच गई।
जनपदवासियों से प्रशानिक एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना की रफ्तार को बढ़ते देखते हुए अपील की है। कि कोरोना में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें, दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी है। इसका विशेष ध्यान रखे। रविवार को जिले में 36 मरीज और संक्रमित मिले है। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 4233, ठीक हुये मरीज 3939 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 69 है। वहीं रविवार को 27 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार सक्रिय केस की संख्या 225 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 470551, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 467404 हो चुकी है। वहीं फिरोजाबाद में सक्रिय केस 217 व चार पाॅजीटिव केस आगरा, दो दिल्ली, एक मुंबई एवं एक इटावा में है। साथ ही अभी 3147 की रिपोर्ट्स आना बाकी है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 171 है। यह जानकारी एसीएमओ डा. प्रताप सिंह ने दी।