कोरोना वैक्सीन लगवाओ, जिंदगी बचाओ का दिया संदेश
शिकोहाबाद। एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस के वॉलिंटियर्स ने जनजागरूकता रैली निकालकर 40 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया। पाँच उप्र बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल टीवाईएस वेदी के निर्देशन में पालीवाल डिग्री कॉलेज, पाली इंटर कॉलेज एवं एके इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने नगर मे रैली निकाली। जिसका शुभारंभ पालीवाल डिग्री कॉलेज के प्राचार्य आरसी गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर किया। छात्राओं ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक किया। लोगों से बात करके कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। रैली पालीवाल चैराहा, नारायण होटल, तहसील, पक्का तालाब, बड़ा बाजार, स्टेट बैंक एवं पथवारी मंदिर से होते हुए ऐ.के. कॉलेज पर आकर समापन हुई। कैडेट्स रैली के दौरान कोरोना वैक्सीन लगवाओ जिंदगी बचाओ’ के नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली में डॉ. आरबी पाण्डेय, डॉ.अजब सिंह, कैप्टन राजेंद्र सिंह एवं थर्ड ऑफिसर मुकेश यादव मौजूद रहे। वहीं पालीवाल डिग्री कॉलेज के एनएसएस के वॉलिंटियर्स ने भी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने को प्रेरित करने के लिए जन जागरूक रैली निकाल कर लोगों को प्रेरित किया। रैली मे डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ.रामवीर सिंह के निर्देशन में एनएसएस अधिकारी डॉ.एमपी सिंह एवं डॉ.टीएच नकवी की देखरेख में रैली निकाली गई। रैली में डॉ.विशाल पाठक, डॉ. शरद मित्तल, डॉ.अंशु शर्मा, राम सिंह, तृप्ति जादौन, नीतू, प्रिया राजपूत, अंशुमन, पुलकित यादव, रोहित, आदित्य पाण्डेय एवं अनेक छात्राएं मौजूद रहीं।


About Author

Join us Our Social Media