फिरोजाबाद। अटेवा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला के सभी पदाधिकारियों एवं एनपीएस प्राप्त शिक्षकों के द्वारा एक अप्रैल को काले दिवस के रूप में मनाया गया। काला दिवस पर अटेवा के सभी जिला कार्यालयों पर सोशल मीडिया के माध्यम से जोरदार प्रदर्शन किया गया।
सरकार की नीतियों, कर्मचारी विरोधी योजनाओं एवं शिक्षकों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार के विरोध में अटेवा के पदाधिकारियों के द्वारा एक अप्रैल को काला दिवस के रूप में मनाया गया। आटेवा के जिला आईटी प्रभारी शिवम् उपाध्याय ने बताया कि एक अप्रेल को सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन बंद की गई थी। अटेवा पेंशन बहाली के लिए लगातार संघर्षरत है। अटेवा आज के दिन को काला दिन के रूप में मना रहा है। इस दौरान जनपद के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कर ट्विटर, फेसबुक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अश्वनी जैन, अमित शास्त्री, डॉ सहदेव सिंह चैहान, नीरज जैन संजय कटारा, रोहित उपाध्याय, अजय राठौर, सत्यवीर सिंह, दुर्गेश नंदन श्रीवास्तव, संजीव जैन, सुनील जैन, अंजय जैन, नितिन जैन, विपुल जैन, प्रशांत जैन, नितिन मिश्रा, शिवकुमार, परेश जैन, सत्यपाल यादव, धीरज जैन, राजेश सक्सेना , हरिशंकर शाक्य, निशांत जैन, योगेश श्रीवास्तव, सारिका कुलश्रेष्ठ, रंजना जैन, प्रीति जैन, ज्योति जैन, साधना मोडवेल ने सोशल मीडिया के जरिये विरोध दर्ज कराया।