कोविड 19 वेक्सीन लगवाने हेतु जागरूकता अभियान
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार के द्वारा भारतीय वैज्ञानिक द्वारा निर्मित “कोवाक्सिन’ टीका लगवाने के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। यह टीका अधिक से अधिक लोग लगवाये इसके लिए भारत सरकार तथा राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं इसी कड़ी में 6 यू0पी0 बटालियन एन0सी0सी0 द्वारा अधिक से अधिक वेक्सीन लगवाने हेतु समाज में जागरूकता लाने के लिए रैलियों तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन हो रहा है। इस्लामिया इण्टर कॉलेज के एन0सी0सी0 कैडिटों द्वारा कोरोना वेक्सीन लगवाने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन गाँधी पार्क के बाहर गाँधी जी की मूर्ति के पास किया गया। जिसको देखने के लिए रहागीरो ने नुक्कड़ नाटक के मंचन को सराहा इस दौरान एन0सी0सी0 कैडिट थर्मल स्क्रीन, सैनीटाइजर हाथों में लेकर लोगो को सैनीटाइजर करते देखे गये और तापमान चैक किया गया। इसमें सामाजिक दूरी, मास्क तथा कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा गया। इस नुक्कड़ नाटक का निर्देशन कैप्टन आजाद अहमद द्वारा किया गया ।