फिरोजाबाद। होली के त्यौहार को लेकर नगर आयुक्त ने नगर में सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था एवं पेयजलपूर्ति, पैचवर्क का कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश संबन्धित अधिकारियो ंको दिये है।
नगर आयुक्त विजय कुमार ने होली के अवसर पर समस्त संबंधित अधिकारियों को नगर में सभी प्रकार की व्यवस्थाओे को पहले से ही सुनिश्चित करने को कहा है। जिसमें सफाई एवं खाद्य निरीक्षको को अपने-अपने क्षेत्र में सफाई, चूना छिडकाव एवं होलिका दहन के स्थानों पर रंगोली बनाने के निर्देश दिये है। वही होली पर पेयजलापूर्ति के लिये महाप्रबन्धक जल, अधिशासी अभियंता एव सहायक अभियंता को सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में शुद्व पेयजलापूर्ति करने के निदेश दिये है। साथ ही जलकल विभाग में लगने वाले कंस मेले पर प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। निर्माण विभाग के प्रभारी अधिशासी अभियंता से होली से पूर्व सभी मैनहाॅल के ढकवाने एवं खुदी हुई सडको का पेचवर्क करये जाने के निर्देश दिये। साथ ही होलिका दहन के लिये चिन्हित जगहो पर पुरानी इन्टर लाॅकिंग टाइल्स को बिछवाने के निर्देश दिये है। जिससे उन जगहो पर बनी हाॅटमिक्स सडक क्षतिग्रस्त ना हो। होली के अवसर पर रात्रि के समय मार्ग प्रकाश की व्यवस्था का प्रबंध किये जाने को लेकर सम्बन्धित अधिकारी को होली से पूर्व सभी वार्डो के प्रमुख मन्दिरों पर प्रकाश की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये है। वही कार्याे में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही अमल मे लाये जाने की बात कही है। साथ ही कोविड-19 की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुये समस्त व्यवस्थायें कराये जाने के निर्देश दिये।