फिरोजाबाद। जनपद में पीआरवी कर्मियों को और चुस्त दुरूस्त बनाने के उद्देश्य से बेसिक पुलिस टैक्टिस का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बुनियादी पुलिस रणनीति की जानकारी दी गई।
एसएसपी अजय कुमार ने बताया 04 से 25 मार्च तक यूपी 112 के 27 पीआरवी कर्मियों जिसमें 18 पुरूष व 09 महिला कर्मचारीगण को 18 दिवसीय फ्रेशर प्रशिक्षण प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 प्रवीन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न कराया गया। प्रशिक्षण में महिला आरक्षीगण नें बाजी मारी। प्रथम स्थान पर महिला आरक्षी सौम्या व सुमित्रा, द्वितीय स्थान पर महिला आरक्षी दीपा, ज्योति व आराधना व मुख्य आरक्षी ज्ञानेन्द्र कुमार दीक्षित तीसरे स्थान पर रहे ।
बेसिक पुलिस टैक्टिस को पढ़ाने के लिए जिले के आरक्षी महेन्द्र सिंह व आरक्षी दुर्गपाल सिंह को लखनऊ एटीएस मुख्यालय पर प्रशिक्षक कोर्स कराया गया है। प्रशिक्षक कोर्स करने वालों को प्रशिक्षक किट भी दी गई है। जिसमें सभी आवश्यक साजो-सामान उपलब्ध है। दोनों प्रशिक्षकों ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने की जरूरत पड़े तो उसको कैसे गिरफ्तार किया जाए। कार्य के दौरान किसी आरोपी को कैसे काबू करना है। किसी संदिग्ध वाहन, व्यक्ति या स्थान की तलाशी कैसे लेनी है और इस दौरान किन-किन सावधानियों को ध्यान में रखना है।