छात्राओं ने एक दूसरे अबीर गुलाल लगाकर होली की दी शुभकामना
फिरोजाबाद। सुहागनगरी के शिक्षण संस्थानों में होली मनाई गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे के अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी।
शुक्रवार को दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में होली का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनीता गुप्ता ने स्टाफ के सभी सदस्यों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाऐं दी। साथ ही कहा कि इस कोरोना महामारी के चलते सामाजिक दूरी, मास्क तथा सरकार द्वारा प्रदत्त सभी गाइड लाइंस का हमें दृढ़ता पूर्वक पालन करना होगा। होली के अवसर पर सभी प्रेम के रंग में रंगे नजर आए। वहीं विद्यालय में सभी के लिए गुजिया, समोसे व ठंडाई की व्यवस्था की गई। वहीं महात्मा गांधी बालिका इंटर काॅलेज, डीएवी इंटर काॅलेज में धूमधाम के साथ होली मनाई गई। इस अवसर पर छात्राओं ने एक दूसरे के अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। वहीं डीएवी इंटर काॅलेज में छात्राओं ने अपने सहपाथियों और शिक्षकों को भी गुलाल लगाकर होली मनाई। इस दौरान शिक्षक हिमांशु शर्मा ने छात्र-छात्राओं सेे कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए होली मनाने की बात कही।


About Author

Join us Our Social Media