फोटो-4
फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा जागरुकता शिविर एवं श्रमिक हितलाभ कार्यक्रम का आयोजन राधारानी का मंदिर गोविंद नगर में किया गया।
शिविर में सहायक श्रमायुक्त ए.के.सिंह ने बताया कि उक्त शिविर में उ.प्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत निर्माण श्रमिकों को जागरुक करते हुये जन सुबिधा केन्द्रों के माध्यम से निर्माण श्रमिकों के पंजीयन की कार्यवाही करने एवं पूर्व से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का अंशदान तथा बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुये उनका आवेदन पत्रों को प्राप्त किया गया। जिसमें कुल 195 निर्माण श्रमिकों का उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत जन सुबिधा केन्द्रों के माध्यम से आॅन लाइन पंजीयन एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के 67 आवेदन पत्र पंजीयन हेतु प्राप्त किये गये। इसके अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम में उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत 21 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को साईकिलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सदर विधायक मनीष असीजा न लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया। साथ ही छात्रों को साईकिल प्रदान की।