मुख्य प्रशासिका दादी हृदयमोहिनी जी को श्रद्धांजलि कार्यक्रम गांधी पार्क में किया आयोजित…

फिरोजाबाद। केला देवी स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी  ईश्वरीय विश्विद्यालय सेंटर पर आज संस्था की मुख्य प्रशासिका दादी हृदयमोहिनी जी को श्रद्धांजलि कार्यक्रम गांधी पार्क में आयोजित किया गया, जिसमें भाई बहनों ने दादी जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
सेंटर की संचालिका सरिता दीदी ने बताया कि दादी हृदय मोहिनी को लोग प्यार से दादी गुलजार भी कहते थे। दादी जी 8 वर्ष की अल्प उम्र में इस संस्था में आईं। ब्रह्मा बाबा द्वारा साकार शरीर त्यागने के बाद गुलजार दादी जी के तन से ही परमात्मा अवतरण का सिलसिला चलता रहा। फिरोजाबाद की धरती के भी बड़े महान भाग्य थे जो ऐसी महान पुण्यात्मा के कदम पड़े ।दादी जी 2011 में फिरोज़ाबाद आईं थीं।गुलजार दादी जी के फिरोज़ाबाद में पावन कदम पड़ने के अवसर पर ही कई कन्याओं ने अपना जीवन इस संस्था को समर्पण किया था। सरिता दीदी ने बताया कि दादी जी इतनी न्यारी और प्यारी थी कि उनके चेहरे को देख कर सब को मां की अनुभूति होती थी और उनके सामने जो भी आता तो उसका व्यर्थ का संकल्प चलना बंद हो जाते थे। दादी जी के संस्कार और व्यक्तित्व असाधारण था। गुलजार दीदी के व्यक्तित्व में प्रेम,शांति, ममता, दया व मदद की प्रेरक अनुभूति समाहित थी। महिलाओं द्वारा संचालित दुनिया की सबसे बड़ी आध्यात्मिक
दादी हृदय मोहिनी को एक ईश्वरीय दूत के रूप में उनकी अनूठी भूमिका में मूल्यों, आध्यात्मिकता और समाज सेवा के संदेश को फैलाने के लिए उनके योगदान के लिए उत्तर ओडिशा विश्वविद्यालय, बारीपदा, मयूरभंज, ओडिशा (भारत) द्वारा डॉक्टर ऑफ लिटरेचर की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। । संचालिका सरिता दीदी ने बताया कि दादी जी का व्यक्तित्व बहुत अनुकरणीय है और दादी जी स्वयं परमात्मा का रथ थीं,इसलिए 11 मार्च 2021 को परमात्मा अवतरण के दिन महाशिवरात्रि के अवसर पर दादी गुलजार जी ने अपना पुराना शरीर छोड़ परमात्मा की गोद में समा गयीं।
गांधी पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम के अलावा ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अन्य केंद्रों पर भी दादी जी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुए । गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शहर के अनेक उद्योगपति,गणमान्य भाई बहनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की
। जिनमें प्रमुख रूप से डॉ अशोक अग्रवाल डॉ अनुपम शर्मा,पार्षद विजय कुमार , राकेश गोयल तथा प्रेमपाल यादव,आचार्य धुर्व कुमार,रवि शर्मा, अशोका परिवार के अलावा सेंटर की सभी दीदियां मौजूद थीं


About Author

Join us Our Social Media