सफाई कर्मचारियों ने मक्खनपुर नगर पंचायत का किया घेराव
शिकोहाबाद, सिरसागंज, फिरोजाबाद से आये ईओ साहब पर लगाया घूस लेकर भर्ती करने का आरोप
कहना-मक्खनपुर के वाल्मीकि समाज को दिया जाये काम करने का मौका
फिरोजाबाद-मक्खनपुर नगर पंचायत को आज सफाई कर्मचारियों ने घेर लिया और कार्यालय और सड़क पर बैठ गये और अपनी मांगों से अवगत कराया। इस दौरान काफी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग मौजूद रहे। वहीं नगर पंचायत मक्खनपुर के आशीष कुमार ने बताया कि आज जो नगर पंचायत मक्खनपुर पर भीड़ एकत्रित हुई है उसका मुख्य उ्द्देश्य है कि यहां के वाल्मीकों को रोजगार मिलना चाहिये, ताकि भविष्य चल सके, अच्छे से रोटी मिल सके। वाल्मीकि समाज का कहना है कि शिकोहाबाद, सिरसागंज, फिरोजाबाद से जो हमारे ईओ साहब आये हैं कहना है कि ईओ साहब घूस लेकर इन लोगों को भर्ती कर रहे हैं। मानना है कि अन्य नगर पंचायत का कोई आदमी नहीं आना चाहिये, हमारे वाल्मीकि समाज का कहना है इन्होंने लेटरिंग साफ की है, गंदगी साफ की है तो इन्हें सुनहरा मौका दिया जाये। मक्खनपुर नगर पंचायत के वाल्मीकि समाज के जो लोग हैं इन्हीं को काम करने का मौका दिया जाये। यहां के वाल्मीकि समाज की मांगों को पूरा किया जाये।