फिरोजाबाद। तहसील टूण्डला के सभाकक्ष में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गम्भीरता से लें, और उनका निस्तारण मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर तत्परता के साथ गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराऐं।
उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका और विद्युत विभाग की अधिक शिकायतें पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्वक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पूर्व शिकायतों की फीडबैक रिपोर्ट से असंतुष्ट होकर स्थलीय निरीक्षण कर पुनः निस्तारण के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व, विद्युत, पेयजल, जल निकासी, नाले की सफाई, शिक्षा, सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, नाली खरंजा, चकरोड, प्रधान मंत्री आवास योजना आदि की 121 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से मौके पर एक शिकायत का निस्तारण किया गया और शेष के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करना सुनिश्चित करें। वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि लम्बित पत्रावलियों को तत्काल निस्तारण करें वरना कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहें। उन्होंने शिकायतकर्ता रामधनी निवासी गोपालगढ़ी के खेत में पैमाइश के बाद भी पक्का चकरोड का रास्ता बनाए जाने पर खंड विकास अधिकारी टूण्डला को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान वृद्ध विधवा तथा विकलांगों की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए शिविरों का आयोजन कर उनके फार्म भी भरवाए गए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय ने अपने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि पुलिस से सम्बंधित प्रकरणों एवं मामलों को गम्भीरता पूर्वक मौके पर जाकर तत्परता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, उप जिलाधिकारी बुशरा बानो, जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।