शिकोहाबाद। नगर के ऐके कॉलेज में स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार द्वारा संचालित ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत सोमवार को महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यूसी यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर किया।
उन्होंने कहा कि हमें आजादी बीरों के बलिदान और संघर्ष से प्राप्त हुई है। इसे दिलाने में हमारे महान सपूतों ने अपने प्राण हंसते-हंसते त्याग दिये। आज हमें उन्हें याद करना है और उनके द्वारा दी गई आजादी को संजोकर रखना है। आजादी का अमृत महोत्सव दांडी मार्च की याद में आयोजित किया जा रहा है। इसका शुभारंभ महात्मा गांधी द्वारा 12 मार्च 1930 को साबरमती आश्रम से किया गया था। इसके बाद 241 मील की दूरी तय करके 24 दिन बाद दांडी पहुंच नमक के कानून को तोड़ा गया। प्राचार्य ने बताया कि शहीदों के द्वारा दिया गया बलिदान व्यर्थ ना जाए। आने वाली पीढ़ियों को हमारे शहीदों के इतिहास व बलिदान के बारे में अवश्य अवगत कराया जाए। देश के नमक का हक अदा करने की छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. जगदीश यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ. दीदार सिंह यादव, डॉ. सविता यादव, डॉ. गीता यादव, डॉ. आकाश, डॉ. जसवंत सिंह, विजय शंकर, अनिल कुमार, डॉ. सफी मोहम्मद, डॉ. अनिल यादव, डॉ. बृजेश कुमार, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. देवेश कुमार व छात्र-छात्राओ सहित कई लोग मौजूद रहे।