आज दिनांक 13-03-2021 को पुलिस लाइन्स फिरोजाबाद के सभागार कक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री अजय कुमार द्वारा सैनिक सम्मेलन लिया गया जिसमें सभी थानों / पुलिस लाइन / कार्यालयों से समस्या लेकर आये विभिन्न अधिकारियों / कर्मचारियों की समस्याओं को सुन, समस्या के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया तथा समयबद्ध निस्तारण से अवगत कराने हेतु प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देशित किया ।

तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन्स फिरोजाबाद सभागार में अपराध गोष्ठी आयोजित की गई । गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण के साथ- साथ समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी, उपस्थित रहे । महोदय द्वारा लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित को समुचित निर्देश दिये गये, साथ ही उच्चाधिकारियों द्वारा निर्धारित किये गये लक्ष्यों को पूर्ण करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गयी ।
जनपद में चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों ऑपरेशन चक्रव्यूह, अवैध शराब, अवैध शस्त्र बरामदगी, वांछित अभियुक्त / वारंटी / ईनामियाँ / टॉप-10 / गैंगस्टर / हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये । जनपद में हत्या, लूट, अपहरण के ऐसे मामले जो अभी तक अनवर्क आउट है टीम बनाकर उनका जल्द खुलासा करते हुए, साथ ही अवैधानिक कार्यों में संलिप्त अपराधियों, सक्रिय अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों, चोर व लुटेरों, बैंक में लूट करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चिन्हित कर एवं महिला सम्बन्धी अपराध पर गम्भीरता से कठोर कार्यवाही करने को सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । साथ ही सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारीगण / कर्मचारीगण को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि छोटी से छोटी सूचना पर तत्काल स्वंय पहुँचकर उच्च प्रार्थमिकता के आधार पर समस्या का निस्तारण करायेंगे साथ ही इसकी सूचना कन्ट्रोल रुम एवं उच्चाधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से देंगे । जनपद में जुआ / सट्टे के कारोबार को तत्काल अभियान चलाकर बन्द कराया जायें । थाने पर जो भी पीड़ित समस्या लेकर आता है उसको प्रार्थमिकता पर लेकर तत्काल प्रार्थमिकी दर्ज कर समस्या का समाधान करते हुए निष्पक्ष कार्यवाही करेगें साथ ही पीड़ित व थाने पर आने वाले प्रत्येक आमजन के साथ मधुर व्यवहार करेंगे एवं उनकी समस्या का निदान करायेंगे ।


About Author

Join us Our Social Media