फ़िरोज़ाबाद/10 मार्च/
जनपद के समस्त विकासखंड एवं नगर क्षेत्र में शुरू हो रहे प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत अवशेष लाभार्थियों के लिए चलाए जा रहे आयुष्यमान भारत पकवाड़ा का जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने विकासखंड फिरोजाबाद के ग्राम खरसौली में प्राथमिक विद्यालय में विधिवत शुभारंभ किया उन्होंने बताया कि आम आदमी बड़ी मेहनत एवं परिश्रम से एक-एक पाई जोड़ कर अपनी पूजी को संचित कर पाता है इस दौरान अगर वह गंभीर रूप से बीमार या किसी दुर्घटना का शिकार हो जाता है तो उसके इलाज में सारी जमा पूंजी खर्च हो जाती है और उसका तथा उसके बच्चों का भविष्य अंधकार में हो जाता है इस समस्या के निदान हेतु सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को ₹500000 तक का निशुल्क इलाज सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में भी मुहैया कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से निशुल्क बनाया जा रहा है जो भी अवशेष पात्र गोल्डन कार्ड बनवाने से वंचित रह गए हैं अपने गोल्डन कार्ड शिविर में आकर अनिवार्य रूप से बनवा लें तथा अपने अन्य सगे संबंधी एवं परिचित जो इस योजना से लाभान्वित किए जाने हैं उन्हें भी गोल्डन कार्ड बनवाए जाने हेतु प्रेरित करें ताकि सरकार की इस अत्यंत लाभकारी एवं महत्वकांक्षी योजना से आच्छादित किया जा सके मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गॉड ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के तहत इस कार्यक्रम को अभियान के रूप में प्रारंभ किया जा रहा है इस हेतु स्वास्थ्य कर्मी मिशन मोड में कार्य करेंगे इस कार्य हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा अगर किसी परिवार में कोई बच्चा जन्म लेता है तो उसकी पात्र माता का गोल्डन कार्ड एवं उसका जन्म प्रमाण पत्र तथा शादी के उपरांत पति का गोल्डन कहां है एवं विवाह प्रमाण पत्र दिखाकर उसकी पत्नी को भी योजना से लाभान्वित किया जा सकेगा आयुष्मान योजना की सूची ग्राम सचिव एवं एएनएम के पास उपलब्ध है सभी ग्रामवासी अपनी पात्रता का सूची से मिलान कर सकते हैं आशाओं के माध्यम से भी सभी पात्र व्यक्तियों को सूचना दी जाएगी कि वह इन शिविरों में आकर अनिवार्य रूप से अपने गोल्डन कार्ड अवश्य बन वाले मुख्य चिकित्सा डॉक्टर नीता कुलश्रेष्ठ ने भी समस्त पात्रों को 10 से 24 मार्च तक चलने वाले इस अभियान में लाभान्वित होने की अपील की है इस कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रताप खंड विकास अधिकारी रचना गुप्ता गौरव शाक्य आदि उपस्थित रहे