जिलाधिकारी ने राजस्व टास्क फोर्स, कर-करेत्तर समीक्षा बैठक में दिए निर्देंश

फिरोजाबाद/08 मार्च/ जिलाधिकारी ने राजस्व टास्क फोर्स, कर-करेत्तर समीक्षा बैठक में दिए निर्देंश, निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत राजस्व वसूली की जाए।
बैठक से अनुपस्थित अधिशाषी अधिकारी जसराना को दी प्रतिकूल प्रविष्टि, एआईजी स्टाम्प को दी कड़ी चेतावनी।

जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में राजस्व टास्क फोर्स व कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वाणिज्यकर, स्टाम्प, आवकारी, परिवहन, विद्युत, सामाजिक वानिकी, लोक निर्माण, मण्डी, राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों के निर्धारित किये गए लक्ष्य के सापेक्ष अब तक की गई राजस्व वसूली की एक-एक कर समीक्षा की। उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह खनन माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें स्वंय मौके पर जाकर ओवर लोड वाहनों को पकड़कर उनसे जुर्माना वसूला जाऐं, खनिज परिवहन कर रहें वाहनों पर खनन निरीक्षक टैग लगवाया जाना सुनिश्चित करें। सभी तहसीलदार अपनी-अपनी तहसील के 10-10 बडे़ बकायेदारों को चिन्हित कर उनसे वसूली की कार्यवाही करंें। खनन निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि भटटों की जमा राशि माह मार्च में आनलाइन जमा होनी है, जिसके जमा होते ही निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति कर ली जाएगी। जिलाधिकारी ने एआईजी स्टाम्प को बिल्डरों एवं अपार्टमेंट निर्माणकर्ताओं के फ्लेटों की रजिस्ट्री शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए।
वाणिज्य कर की समीक्षा करते हुए उन्होने पाया कि लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 46 प्रतिशत ही प्रगति हुई है। वाणिज्य कर विभाग द्वारा प्रर्वतन कार्य में भी कोई रूचि नही ली जा रही है, जिस कारण टैक्स चोरी करने वालों के हौसले बुलंद है। वाणिज्य कर विभाग अभियान चलाकर नियमित रूप से प्रर्वतन कार्य को वरीयता दे। उन्होने ज्वाइंट कमिश्नर वाणिज्य कर के उपस्थित न होने पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की। आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिए कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में आबकारी निरीक्षकों के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जाऐं। अवैध निर्मित शराब तथा दूसरे प्रांतों से आयी हुई शराब जनपद के किसी भी क्षेत्र में पाए जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। विद्युत देय की वसूली लक्ष्य के सापेक्ष कम पाए जाने पर उन्होने अधिशासी अभियंता विद्युत को आदेशित करते हुए कहा कि बडे़ बकाएदारों को चिन्हित कर वसूली करें एवं विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर सुसंगत धाराओें में प्राथमिकी दर्ज कराऐं। नगर निकाओें की वसूली की स्थिति भी संतोषजनक नही है। सभी अधिशासी अधिकारी प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के लाभार्थियों को बैंको के माध्यम से ऋण दिलवाया जाना सुनिश्चित करंें। बैठक में से अनुपस्थित अधिशासी अधिकारी जसराना को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उन्होने सभी तहसीलदारों को कडे़ निर्देश दिए कि वह अमीनवार और आर सी वार रजिस्टर बनाया जाना सुनिश्चित करंें तथा सभी आर सी की शत-प्रतिशत वसूली किया जाना सुनिश्चित करें। सभी तहसीलदार तहसील हैडक्वाटर पर रहकर कार्य करें तथा स्वंय क्षेत्र में भ्रमण कर बकाएदारों की सम्पत्ति कुर्क कर उसकी निलामी कराकर राजस्व की वसूली करें। उन्होने सभी मण्डी सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत चुनावों के मतगणना कार्य को सम्पादित करने के लिए मण्डी परिसर की आवश्यकता पड़ेगी। अतः सभी मण्डी सचिव पेयजल, सड़क, विद्युत, शौचालय साफ-सफाई आदि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।

बैठक मंे अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी टूण्डला बूसरा बानो, उपजिलाधिकारी जसराना कुमार चंद बाबू, उपजिलाधिकारी शिकोहाबाद देवेन्द्र कुमार, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी, एआईजी स्टाम्प, अधिशासी अभियंता विद्युत, सीआरए राजेन्द्र खन्ना सहित आदि उपस्थित रहेे



About Author

Join us Our Social Media