फिरोजाबाद/04 मार्च/सू0वि0 ब्लाॅक संशाधन केंद्र सिविल लाइन पर आज समग्र शिक्षा अभियान (समेकित शिक्षा) के अंतर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले 06 से 14 वर्ष दिव्यांग बच्चों हेतु एलिम्को कानपुर के सहयोग से उपकरण मापन एवं वितरण शिविर का आयोजन जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में शारिरीक दिव्यांग, अस्थि दिव्यांग, दृष्टि दिव्यांग, मानसिक मन्दित तथा वाक्य श्रवण दिव्यांग बालकों को जिलाधिकारी द्वारा सहायक उपकरण प्रदान किए गए। उन्होने कहा कि दिव्यांग बालक-बालिकाओ को दिव्यांगता से लड़ने हेतु एलिम्को कानपुर द्वारा सहायक उपकरण प्रदान किए जा रहें है, जो कि एक अत्यंत ही सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों को 26 ट्राई साइकिल, 17 व्हील चेयर, 08 व्हील चेयर अडल्ट साइज, 01 डिजी प्लेयर, 03 सीपी चेयर, 32 छोटी बैशाखी, 10 बडी बैशाखी, 16 क्रच ऐल्वो साइज, 08 रोलेटर, 51 एमआर किट, 11 ब्रेल किट, 82 हियरिंग ऐड इत्यादि उपकरणों का वितरण किया गया।
उन्होने कहा कि 23 जनवरी 2021 को इन दिव्यांग बच्चों का परीक्षण कर पंजीकरण किया गया था, जिनको आज सहायक उपकरण प्रदान किए गए है। उन्होने कहा कि अब बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय जाने हेतु किसी प्रकार की असुविधा का सामना नही करना पडे़गा, उनके अभिभावकों का भी यह दायित्व बनता है कि वह उनका पूर्ण सहयोग कर नियमित रूप से विद्यालय जाने हेतु प्रेरित करें। बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा, उपयोगिता तथा क्रियान्वयन हेतु उपकरण वितरण के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी अनुपम राय, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा के अजय कुमार पाण्डे, प्रधुम्न शर्मा, संजीव सिंह, मृदुल किशोर, सत्यप्रकाश, मुकेश कप्तान, राकेश मिश्रा, दिनेश, अनिल अमरेश आदि अन्य शिक्षक, शिक्षिकाऐं आदि उपस्थित रहें।