फिरोजाबाद। जनआधार कल्याण समिति द्वारा विद्यालय के डायरेक्टर जफरुल इस्लाम की अध्यक्षता में थाना रसूलपुर क्षेत्र के अंतर्गत डाकबंगला स्थित मौला अली इण्टर कॉलेज में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने एकजुट होकर टीबी मुक्त भारत बनाने का संदेश दिया।
जिला क्षयरोग नियंत्रण केंद्र की जिला कार्यक्रम समन्वयक आस्था तोमर व जिला पी.पी.एम. समन्वयक मनीष कुमार, सुपरवाइजर प्रखर गांधी सहित जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने क्षयरोग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि जब तक मरीज पूर्ण रुप से स्वस्थ नहीं हो जाता है। तब तक सम्पर्क में रहने वाले सभी सदस्यों को विशेष रूप से, बातचीत करते समय शारिरिक दूरी के साथ-साथ सदैव मॉस्क या गमछे का प्रयोग करना चाहिए। समय पर सही तरीके से इलाज न लेने पर फेफड़ा संबंधी रोग टीबी का रूप ले लेती है। टीबी से ग्रसित लोगों के परिजनों को यह बीमारी न लगे इसके लिए विशेष सतर्कता की आवश्यकता होती है। स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा समय-समय पर चलाए जाने वाले अभियान में छह साल से छोटे बच्चों को आईएनएच टेबलेट और उपचार कराने वाला व्यक्ति एमडीआर मरीज न हो जाये इसके लिए उन्हें भी उचित परामर्श देते हुए नियमित दवा खाने, पंजीकृत मोबाइल नंबर को सदैव चालू रखने व नियमित दवा का सेवन करने के की सलाह दी जाती है। सरकारी योजना के तहत टीबी मरीजों को 500 प्रति माह की दर से खान-पान में सुधार के लिए उनके खाते में भेजे जाते हैं। इस अवसर जनआधार कल्याण समिति के अंकेक्षक विजय कुमार वर्मा, अंकित वर्मा सहित महक, इकरा, अल्फरा, अलीशान, अल्तमश, साजिद, सुहैल, शुमायला, रिहान, सैफ, अमन, आदिल, इलमा व अन्य छात्र छात्राएं और शिक्षक मौजूद रहे।



About Author

Join us Our Social Media