फोटो-

फिरोजाबाद। कलेक्ट्रेट सभागार में एक मार्च से 31 मार्च 2021 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 मार्च से 24 मार्च तक चलने वाले दस्तक अभियान की एक अंर्तविभागीय समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। दस्तक अभियान की अक्टूबर माह 2020 में की गई कार्यवाही के बारे में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रताप ने बताया कि यूनिसेफ के माध्यम से संचालित दस्तक अभियान 06 विकास खण्ड की 181 ग्राम सभाओं 913 परिवारों को आशाओं के माध्यम से अभियान चलाकर संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया है।
मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान को सफल बनाए जाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी एवं एम ओआईसी आपस में समन्वय स्थापित कर आज ही माइक्रोप्लान तैयार कर नोडल चिकित्सा विभाग को 25 फरवरी तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। पशुपालन, पंचायती राज, शिक्षा, नगर निकाय आदि अपनी-अपनी कार्य योजना का प्रारूप तैयार कर एक साथ अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे। ताकि संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण प्राप्त किया जा सके। बैठक के दौरान उपस्थित ज्वाइंट डायरेक्टर आगरा डा. एके यादव ने भी बैठक में उपस्थित जनों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान द्वारा संचारी रोगों के प्रसार को रोका जाना है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना को सफलतापूर्वक हराया जा चुका है। सभी आपस में समन्वय स्थापित कर बेहतर लक्ष्य को हासिल करें। जिससे संचारी रोगों के प्रसार पर अंकुश लगाया जा सके। बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुन्द, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा, सभी एमओआईसी, नगरीय निकायों के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहें।



About Author

Join us Our Social Media