फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग में सह-संबंध विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में एमए प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें छात्राओं ने अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। जिसमें साक्षी श्रीवास्तव, स्वेता, रूबी और इरा वर्मा के शोध पत्र उच्च कोटि के रहे। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम संयोजिका व संचालिका डा. निधि गुप्ता रही। इस दौरान डा. निशा अग्रवाल, डा. रंजना राजपूत, डा. शालिनी सिंह एवं इंद्रपाल सिंह मौजूद रहे। वहीं हिंदी विभाग द्वारा हिंदी साहित्य का इतिहास विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन विभागाध्यक्षा डॉ छाया वाजपेई के कुशल निर्देशन में किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में महात्मा गांधी बालिका महाविद्यालय डा. संध्या द्विवेदी ने छात्राओं को विषय से संबंधित विस्तृत ज्ञानवर्धक जानकारी दी एवं उनका मार्गदर्शन किया। साहित्य अपने आप में एक विशाल वटवृक्ष है जिसकी शीतल छाया में हम सभी के जीवन को मानसिक शांति प्राप्त होती है। कार्यक्रम के अंत में डा. अंजु गोयल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डा. गरिमा सिंह, डा. नम्रता त्रिपाठी, डा. ज्योति अग्रवाल आदि मौजूद रहे।



About Author

Join us Our Social Media