फिरोजाबाद। बारात चढने के दौरान चलायी गयी आंतिशबाजी से टैªैक्टर में रखी सूखी धान की घास जलकर स्वाह हो गयी। मौके पर पहंुची दमकल ने आग पर काबू पाया। सूखी घास चूडी पैक करने के लिए लायी गयी थी।
शहर के थाना रसूलपुर क्षेत्र जाटवपुरी रोड पर सूखे प्यार (सूखी घास) से भरे ट्रैक्टर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया, आसपास के लोग एकत्रित हो गए तो वहीं सड़क पर आते जाते वाहन भी रूकने लगे। जैसे ही इसकी जानकारी थाना पुलिस को हुई मौके पर सीओ सिटी हरिमोहन सिंह के साथ पहुँचे, अवगत कराने के साथ ही मौके पर एफएसओ दुर्गेश कुमार के साथ एक के बाद एक तीन दमकल की गाड़ियां आ गईं। आनन-फानन में आग बुझाने की मशक्कत शुरू हो गई। इसके साथ ही काफी प्रयासो के बाद आग बुझ सकी। इस बारे में ट्रैक्टर चालक जनपद मैनपुरी के घिरोर क्षेत्र निवासी दिनेश पुत्र कृपाराम ने बताया की वह घिरोर से प्यार लेकर फिरोजाबाद नगला बरी पर आ रहा था। इसी दौरान थाना रसूलपुर क्षेत्र जाटवपुरी पर आते जाते राहगीरो ने बताया कि पीछे प्यार में आग लग गई है बारात निकल रही थी उसमें चली आतिशबाजी की चिंगारी गिरने से आग लगी है। बताया मौके पर पहुँची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझा ली। वहीं एफएसओ दुर्गेश कुमार ने बताया कि जानकारी होते ही यहां तीन फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुँच गई। आग पर काबू पा लिया गया है और कोई जनहानि नहीं हुई है।