फोटो-
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महामंत्री अतुल राठौर के नेतृत्व में स्टेशन रोड पर स्थित कोचिंग सेन्टरों में पढ़ने वाली छात्राएंे एसपी सिटी से मिलने उनके कार्यलय पहुंची। छात्राओं की सुरक्षा की मांग को लेकर एक ज्ञापन एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्र को सौपा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महामंत्री ने बताया है कि स्टेशन रोड पर कई कोचिंग सेंटरों संचालित किये जा रहे है। उन कोचिग सेंटरों में पडने वाली छात्राओं के साथ कोचिग सेंटरों के बाहर खडे आराजक तत्व के लडको के द्वारा अभद्र टिप्पड़ी की जाती है। जिससे वहा पड़ने वाली छात्राओं में डर का महौल बना हुआ है। जिस के विरोध में गुरूवार को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एवं कोचिग सेन्टरों मे पड़ने वाली छात्र-छात्रायें एसपी सिटी से मिले एवं उन्हे कोचिग सेंटरों के बारह खडे़ आराजक तत्व के लडको के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। साथ ही कोचिग सेंटरों के बाहर एंटी रोमियो स्काॅट लगाये जाने की मांग की है। इस दौरान आदि दिवाकर, अश्वनी यादव, नेहा सिंह, रजत जैन, गुंजन शर्मा, खुश्बू, कशिश गुप्ता आदि रहे।