फ़िरोजाबाद-उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष वी एस गुप्ता के नेतृत्व में आज नगर निगम पहुँच व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया गया। प्रान्तीय अध्यक्ष वीएस गुप्ता ने मीडिया को बताया कि
सडक निर्माण में मानक के विपरीत नगर निगम कार्य करता है उसके लिये एक ज्ञापन दिया है उसमें मुख्य मांग यह है कि जो भी आप निर्माण करते हैं उस निर्माण की गुणवत्ता को विभिन्न स्तरों से इसे चेक करे। अपने तरीके से जो करते हैं उसमें पारदर्शिता नहीं है निश्चित रूप से सैंपलिंग को जो माल
जाता है उसे टेस्ट करके ओके करते हैं वो दूसरा होता है जो सड़क पर लगाया
जाता है वह दूसरा होता है। आज यह तय हुआ है कि जो सड़क तैयार हो जायेगी उसके विभिन्न स्तर पर सेंपल लिये जायेंगे जो कि हम लोगों के सामने लिये जायेंगे उसमें जो जांच होगी जो परिणाम आयेगा उसे ही हम फाइनल मानेंगे। वहीं पचास रुपये कूड़ा के लेने को लेकर भी अपनी बात कही जिसको लेकर हम लोगो ने चर्चा करने की बात कहीं, ये गलत है तो बताया गया कि इस तरह का शासनादेश है और भी बड़े शासनादेश आने वाले है तो उसका इंतजार कर फिर इस बारे में अपनी बात करेंगे।