फिरोजाबाद/09 फरवरी/सू0वि0 अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर राजस्व कार्याेें की वसूली की समीक्षा बैठक के दौरान उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 समाप्ति होने को है, सभी विभाग दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली की कार्यवाही पूर्ण कराएं। अपनी-अपनी तहसीलों के बडे़़ बकाएदारों की सूची बनाकर स्वंय वसूली करंें एवं अमीनों से निर्धारित मानक के अनुसार वसूली कराई जाए तथा लम्बित आर0सी0 की भी प्राथमिकताओं के आधार पर वसूली कराई जाए। समस्त अधिशाषी अधिकारी, नगर निकाय, गृहकर, जलकर सहित अन्य देयों की वसूली की प्रगति सुधारें। उन्होने व्यापार कर, स्टाम्प एवं निबन्धन, परिवहन, कृषि उत्पादन, मण्डी समिति, वाणिज्यकर, प्रवर्तन, विद्युत आदि विभागों की भी बिन्दुवार समीक्षा कर राजस्व वसूली में तेजी लाने केे निर्देश दिए।
बैठक में ज्वांइट मजिस्ट्रेट एकता सिंह, एसडीएम सदर बुशरा बानो, सीआरए राजेन्द्र खन्ना, अवधेश कुमार वर्मा, वाणिज्यकर अधिकारी अजिताभ राय, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ममता सक्सेना, एसीआरए महाराम वर्मा आदि उपस्थित रहे।