फोटो-
फिरोजाबाद। महापौर ने क्षेत्रिय पार्षदों के संग लगभग 48 लाख रूपए की धनराशि से कराएं जा रहे सड़क निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। यह निर्माण कार्य 14 वे वित्त आयोग से प्राप्त होने वाली धनराशि से कराएं जाएंगे।
गुरूवार को सबसे पहले महापौर नूतन राठौर ने वार्ड नं.-58 मौहल्ला हबीबगंज में लगभग 23 लाख 53 हजार रूपए की धनराशि से नाली मरम्मत एवं कलर्ड स्ट्रिप द्वारा इंटरलाॅकिंग सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इसके बाद वार्ड नं. 54 मौहल्ला चिश्ती नगर में 16 लाख 29 हजार के इंटरलाॅकिग सड़क निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया। वहीं महापौर ने श्रीराम काॅलोनी में लगभग आठ लाख 87 हजार रूपए की धनराशि से सूरजपाल के घर से चांदनी धाम मन्दिर तक गली में नाली मरम्मत व कलर्ड स्ट्रिप के साथ इंटरलाॅकिग सड़क निर्माण कार्य का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। इस दौरान क्षेत्रिय महिला-पुरूष मौजूद रहे। महापौर ने संबंधित ठेकेदार को मानक के अनुसार तय समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य किये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान योगेश शंखवार (उपसभापति), अभिनेन्द्र यादव, हरिओम वर्मा, विजय शर्मा, प्रमोद राजौरिया, गेंदालाल राठौर, सतेन्द्र कुमार, विद्याराम शंखवार, नरेश कुमार, राजेश यादव, सुबोध दिवाकर, मुनेन्द्र यादव, सुभाष यादव, हाजी हबीब खान फौजी एवं मो. अख्तियार भाई पार्षदगण के अलावा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।