फोटो-
फिरोजाबाद। उ.प्र. विधानसभा की सरकारी आश्वासन सम्बन्धी समिति 2019-20 के प्र्रथम उपसमिति की बैठक गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में सभापति श्यामसुन्दर शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सदस्य विधायकगण दलवीर सिंह, मनीष असीजा, राजीव कुमार सिंह, सुशील कुमार शाक्य, सुभाष त्रिपाठी एडवोकेट, बैजनाथ रावत एवं रामफेरन पाण्डे द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। सभापति ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जीवन की सार्थकता की साध्यता के लिए कर्म करना नितांत आवश्यक है। आपका और हमारा लक्ष्य एव प्रतिबद्धताऐं एक है, हमे बिना थके, बिना रूके अपनी व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्याें को पूर्ण करना है। किसी भी लक्ष्य को पूर्ण करने मंे प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहता है।
उन्होने कहा कि समिति के सदस्य विधायक सदर मनीष असीजा एवं अन्य विधायकों द्वारा जनहित के कार्याें को पूर्ण कराए जाने के लिए विधानसभा में इन प्रश्नो को उठाया गया है। उनके द्वारा नगर निगम, वि0प्रा0, पुलिस, सिंचाई, महिला कल्याण, स्वास्थ्य, पर्यावरण, गृह, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, पंचायती राज आदि विभागों के जनहितकारी कार्याें को अपने प्रश्नों के माध्यम से पूर्ण कराने मंे सदैव सहयोग रहता है। अतः सभी अधिकारियों का यह नैतिक दायित्व बनता है कि कार्याें को गतिशीलता के साथ निर्धारित समयावधि में पूरा करंे। समिति के वरिष्ठ सदस्य पूर्व मंत्री एवं पूर्व मंे जनपद के प्रभारी मंत्री रह चुके विधायक दलवीर सिंह द्वारा बछगांव चैराहे पर पुलिस चैकी संचालित करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे समिति द्वारा अनुमोदित कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अस्थाई पुलिस चैकी स्थापित करा दी जाएगी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने सभापति को आश्वस्त करते हुए कहा कि लम्बित कार्याें को समिति द्वारा दी गयी निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्वक व् कराया जाएगा तथा इसकी सूचना भी ससमय समिति को उपलब्ध करा दी जाएगी। बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डे, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, नगर आयुक्त विजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नीता कुलश्रेष्ठ, एसपी सिटी मुकेश मिश्र, समाज कल्याण अधिकारी डा. प्रज्ञा शंकर, मेडिकल काॅलेज प्राचार्या संगीता अनेजा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहें।