फोटो-
सम्र्पूण समाधान दिवस में आई 96 शिकायतों में से सात हुआ मौके पर निस्तारण
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र्र्र विजय सिंह ने तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में लोगों की फरियाद सुनी और उनका निस्तारकण कराने के निर्देश अधीनस्थो ंको दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस कुल 96 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त आए। जिसमें सात शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण किया गया।
मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाडें ने पुलिस से सम्बन्धित एवं मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने विकास कार्यांें से सम्बन्धित शिकायतों को सुन उनके निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 96 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से 7 का मौके पर ही निस्तारण कर फरियादियों को तत्काल राहत प्रदान की गयींे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से शिकायतों को जल्द ही निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उन्होनेे कहा कि भूमि विवाद, अवैध कब्जे आदि से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम संयुक्त रूप से मौके पर जाकर अवैध कब्जा हटवाऐं। पुनःकब्जा किए जाने की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान गरीब विकलांग दम्पत्ति छदामीलाल का पुत्र रीढ़ की हडडी की टीबी से ग्रसित था। आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित होने के बाद भी प्राइवेट ट्रामा संचालक द्वारा उसे उपचार हेतु भर्ती नही कराया जा रहा था। इस पर जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रताप को मौके पर बुलाकर तत्काल ट्रामा सेंटर उपचार हेतु भिजवाया। उन्होने कहा कि जिन प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज की व्यवस्था है वह मरीजों को बेहतर उपचार देना सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। समाधान दिवस में बल्देव नगर रैहना रोड निवासी रघुवीर सिंह ने फैक्ट्री स्वामी द्वारा प्रदूषण फैलाए जाने, नई आवादी वेस्ट ग्लास कम्पाउड निवासनी जहांआरा एवं रसीदन ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में दबंगो द्वारा बाधा ड़ालने, पानी गांव जसरथपुर निवासी अमर सिंह ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में स्वीकृत धनराशि के खाते न पहुचने की, लालपुर निवासी मुंगीलाल ने अवैध कब्जा हटाये जाने, गांव बरामई निवासी मायाराम द्वारा प्लाट से अवैध कब्जा हटाने की शिकायत अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत की, जिन्हे सम्बन्धित अधिकारियों को पृष्ठांकित कर उनके गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर बुशरा बानो, नगर आयुक्त विजय कुमार, तहसीलदार ब्रहमानंद कठेरिया, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनुपम राय, जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुन्द प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अरविन्द पाठक सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

 

About Author

Join us Our Social Media