शिकोहाबाद। नगर के माधौगंज स्थित डीआर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें छात्र-छात्राओ ने खूब धमाल मचाया। छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। मंच पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा को निखारा। जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मयूर नृत्य, राधा-कृष्ण के स्वरूप में नृत्य एवं पंजाबी डांस खूब सराहे गये। छात्राओं ने पंजाबी डांस प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा छात्रों ने देश भक्त से ओत-प्रोतनाटक प्रस्तुत किये। दर्शकों ने छात्र-छात्राओं का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधक ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के संस्थापक देवीराम ने की। मुख्य अतिथि जीआईसी इंटर कॉलेज नसीरपुर के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार रहे। कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को संस्थापक व मुख्य अतिथि ने प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह, प्रमेश कुमार, दुंद्रसेन, ब्रजेश कुमार, वरुणेंद्र, रामजीत सिंह, श्रीप्रकाश, विनीत कुमार, भीमसेन, बेबी मेडम, सोहनकर और कुलदीप आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य ओमप्रकाश यादव ने कार्यक्रम मे आये सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया।

About Author

Join us Our Social Media