फिरोजाबाद। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कोमल फाउंडेशन द्वारा एवं वात्सल्य, लखनऊ के सहयोग से महिला सशक्तिकरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन इन्द्रा नगर में किया गया।
कार्यक्रम में बालिकाओं, किशोरियों एवं महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं पीसीपीएनडीटी, कन्या सुमंगला योजना, कन्या भूण हत्या एवं यौन शोषण, घरेलू तथा पारिवारिक हिंसा, लिंग भेदभाव, बाल विवाह रोकथाम और महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी विस्तार से प्रदान की। कार्यक्रम में कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने महिलाओं को जागरूक करते हुये कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें और महिलायें उत्पीड़न को बिल्कुल भी सहन न करें। बल्कि उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाये और अपने आपको अगर कहीं भी असुरक्षित महसूस करें तो तत्काल 112, 181, 1090 हेल्पलाइन नंबरों पर जानकारी दे। कार्यक्रम में रोशनी, रानी देवी, अर्चना, मंजू लता, सरिता, गुड्डी, मालती, ललिता, अनीता, वर्षा, ज्योति श्रीवास्तव, शारदा, पूनम आदि मौजूद रहे।

 

About Author

Join us Our Social Media