फोटो-
फिरोजाबाद। सर्दी के मौसम को देखते हुए सामाजिक संगठनों द्वारा गरीबों, साधु संतों एवं जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किये गये।
बुधवार को लक्ष्मी फाउंडेशन द्वारा भार्गव पैलेस में गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद 300 सौ लोगों को कम्बल वितरित किये गय। इस दौरान संस्था की अध्यक्षा लक्ष्मी सिकरवार व रोहित सिकरवार ने जरूरतमंद लोगों को कम्बल प्रदान किए। वहीं जमीअत ऊल हिंद द्वारा चिश्ती ट्रांसपोर्ट पर जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किये गये। कार्यक्रम में सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने कहा कि जमीअत द्वारा सर्दी में ठिठुरते हुए लोगों को कंबल देकर उनको राहत प्रदान करने का काम किया है। जो बहुत ही सराहानीय है। सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष व करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कहा कि जमीयत की तरफ से इस पुण्य के कार्य को हर 26 जनवरी को किया जाता है। जिसमें उलेमा यह पैगाम देते हैं कि हमारे देश के सभी हिंदू व मुसलमान लोगों ने इस देश के लिए कुर्बानियां दी थी। साथ ही कहा कि हम सब प्यार मोहब्बत और एकता से रहते आए हैं और हमेशा देश के की उन्नति के लिए खिदमत करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक जीशान खान, जुबेर, जाहिद कारी इमामुद्दीन, अनस, शफीक अंसारी आदि मौजूद रहे। वहीं भारतीय लोक कल्याण समिति द्वारा गणतंत्रता दिवस के अवसर पर समिति के पदाधिकारियों के द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सरकारी हॉस्पीटल, रेलवे स्टेशन, कोटला चुंगी पुल के नीचे सो रहे जरूरतमंद लोगो को कंबल वितरित किए। इस दौरान प्रदेश प्रबंधक महासचिव सुनील दत्त गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल कुमार झा, शैलेंद्र गुप्ता, मोहन गुप्ता, अंकित गुप्ता, बृजेश भदोरिया आदि लोग मौजूद रहे।