फोटो-

फिरोजाबाद। 72 वें गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कलैक्ट्रेट कार्यालय पर ध्वजारोहण फहराकर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। साथ ही कलैक्ट्रेट अधिकारी व कर्मचारी को गणतंत्र दिवस पर संविधान की शपथ दिलाई।
जिलाधिकारी चं्रद विजय सिंह ने कहा कि हमारे देश के महापुरूषों केे कडे़ संघर्षाें एवं बलिदानों के बाद गुलामी की जंजीरों से मुक्ति पायी थी। आज ही के दिन भारत एक पूर्ण गणतंत्र राज्य बना था। उन्होने संविधान के महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा कि संविधान में हर व्यक्ति को समानता का अधिकारी प्राप्त है। हमें संविधान के मूल कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करना चाहिए। जिस तरह हमारे सम्मिलित प्रयासों से हमने कोरोना महामारी पर विजय हासिल की है। उसी प्रकार हमें इसी जज्बे के साथ अपने कार्याें को अंजाम देना है, जो भी व्यक्ति समस्या लेकर हमारे पास आता है, हमारा दायित्व है कि हम अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा और इमानदारी से करते हुए निराश्रितों, दिव्यांगों महिलाओं एवं जरूररतमंदों का पूर्ण सहयोग प्रदान कर उनकी सहायता करें। इसके बाद कलैक्ट्रेट सभागार में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव ने सभी को स्मरण कराते हुये कहा है कि हमारे अगणित देशभक्तों तथा अमर बलिदानियों ने जीवनभर संघर्ष कर जो स्वाधीनता हासिल की है। वह अमूल्य है और उसकी रक्षा का अग्रैत्तर दायित्व हमारे और नयी पीढी के ऊपर है, हम सभी का दायित्व है कि संविधान द्वारा दिए गए अपने अधिकारों व कर्तव्यों का पालन करें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कुमार चंद्र जवालिया, आलोक सक्सेना, सौरभ, अकील, शिलेन्द्र, अभिषेक यादव, मदन बाबू, भूवनेश बिहारी, सुधाकर शर्मा, संजय, राजेन्द्र खन्ना, सुरेश बबीता, शिवराम आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन विवेक यादव ने किया।

About Author

Join us Our Social Media