फोटो-
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने गांधी पार्क स्थित मैदान में दीप प्रज्जवलन कर एवं गुब्बारे उडाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ करते हुए उपस्थित जनों को मतदान की शपथ ग्रहण कराई तथा युवा मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र भी वितरित किए। उन्होने 18 वर्ष पूर्ण कर पहली बार मतदाता बने शिवम, अमित, विदित गुप्ता तथा प्रिया अरोरा को अपने हाथों से मतदाता पहचान पत्र प्रदान किए। निर्वाचन कार्य में सर्वाेत्तम कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों का कार्य देख रहे प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र एवं आगनबाडी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए।
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की महत्ता को पहचाने। मताधिकार का प्रयोग हमारा दायित्व है। लोगों को प्रेरित एवं जागरूक करें कि वह लोकतंत्र के महापर्व में बढ चढकर अपनी भागीदारी निभाए और आने वाले हर निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करंे। जिन स्कूली छात्र-छात्राओं की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गयी है वह अपना मतदाता कार्ड बनवाए तथा अपने अन्य साथियों का मतदाता कार्ड बनवाने एवं मतदान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलाकारों द्वारा दी गयी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होने कहा युवाओं का उत्साह देखने लायक है। इसी उत्साह से उन्हे मतदान के प्रति भी जागरूक होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान कल्पना राजौरिया ने बताया कि विद्यालयों में स्लोगन, रंगोली, मेहंदी, पोस्टर, रैलियां आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सभी विधानसभाओं में निरंतर कार्यक्रम किए जा रहे हैं तथा स्वयं सेवी संस्थाओं का भी योगदान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ‘‘सभी मतदाता बने सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक‘‘ इस विचारधारा को साकार करते हुए हमे निर्वाचन के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना है। मतदाता दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर बुशरा बानो, तहसीलदार ब्रहमानंद, परियोजना निदेशक देवेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुन्द, बेसिक शिक्षाधिकारी अरविन्द कुमार पाठक आदि अधिकारी एवं कर्मचारी, मतदाता उपस्थित रहे।