फोटो-

फिरोजाबाद। उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के तत्वाधान में श्रमिकांे को कंेंद्र एवं प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के लिए विधायक सदर मनीष असीजा के विशेष प्रयासों एवं जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के सक्षम नेतृत्व में आज छोटेलाल इण्टर काॅलेज नगला विश्नू में श्रमिकों के पंजीयन एवं नवीनीकरण की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। उक्त शिविर में निर्माण श्रमिकों को जागरूक करते हुए जन सुविधा केंद्रांे के माध्यम से निर्माण श्रमिकों के पंजीयन की कार्यवाही करने एवं पूर्व से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का अंशदान व बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए उनके आवेदन पत्रों को जमा किया गया। शिविर में 646 निर्माण श्रमिकांे का पंजीयन, 108 पंजीकृत निर्माण श्रमिकांें का नवीनीकरण एवं 128 हितलाभ योजनाओं के आवेदन पत्र प्राप्त किए गए। इसके अतिरिक्त जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं जिला पूर्ति विभाग द्वारा कैम्प लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि 31 जनवरी 2021 तक निरंतर शिविरांे का आयोजन किया जाएगा। सभी श्रमिक बन्धु इस दौरान अपना पंजीकरण कराऐ, जिससे की उन्हे बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। उन्होने कहा कि 26 जनवरी को श्यामा देवी इ0कालेज हिमाउपूर, 27 जनवरी को सरोजनी नायडू स्कूल बोद्धाश्रम, 28 जनवरी को बाल किशन गुप्ता की बगीची कोटला रोड, 29 जनवरी को कुबेर विद्यापीट झलकारी नगर, 30 जनवरी को अब्बासी स्कूल हाजीपुरा तथा 31 जनवरी को पंचशील विद्यालय नगला मिर्जा पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

About Author

Join us Our Social Media