फिरोजाबाद। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के अंतर्गत मिशन शक्ति के तहत शासन के निर्देशानुसार शनिवार को कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जिला महिला चिकित्सालय अधीन स्वशासी राजकीय मेडीकल काॅलेज में किया गया।
Show More
इस दौरान महिला चिकित्सालय में जन्म लेनी वाली 22 बालिकाओं की माताओ को बेबी केयर किट, कपड़े व बीबीबीपी थीम की तौलिया एवं बैग आदि का वितरण किया गया। इस दौरान सीएमओ डा. नीता कुलश्रेष्ठ, सीएमएस महिला अस्पताल डा. साधना राठौर एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी डा. प्रज्ञाशंकर मौजूद रही।
Show More
The next chapter of mobile unfolds. Introducing the Galaxy Z Fold2. Change the shape of the future.
About Author
Post Views: 107