दो अभियुक्तो को पुलिस ने लिया हिरासत, भेजा जेल
फिरोजाबाद। एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि एसओजी व थाना फरिहा पुलिस के सहयोग से पांच जनवरी 2021 को एक युवक की हत्या कर शव को सेंगर नहर की पटरी के समीप फैंक दिया था। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त वीरपाल उर्फ बिल्लू के रूप में की गयी थी। पुलिस ने बताया कि उक्त हत्या का खुलाशा करना काफी ब्लाइण्ड लग रहा था। लेकिन पुलिस की अत्यंत पूर्ण चुनौती को एक सफलता उस समय हाथ लग गयी जब गांव लखौआ से दो लडके अनिल कुमार पुत्र सरमन यादव शिवकुमार उर्फ शिवा पुत्र रविन्द्र काफी दिनों से गायब थे। युवकों के गायब होने की जानकारी पर दोनो लोगों को खोजा गया, मिलने पर सर्विलायंस की सहायता से मुखबिर की सूचना पर उक्त दोनो अभियुक्तों को दबोच लिया गया। पूछताछ पर पकडे गये लोगों ने हत्या करना स्वीकार लिया। पकडे गये अभियुक्त ने बताया कि मृतक की बहन से हम लोगों की बात-चीत होती थी। जिसकी जानकारी मृतक के परिजनों को हो गयी, वह लोग घर पर गाली गलौज कर गये। जिसके कारण हम लोगों ने उक्त वीरपाल की बाइक की क्लिच के तार से गला दबाकर हत्या कर दी। शव को नहर में फैंक कर सीधे स्कूल चले गये। जिससे स्कूल में लगे सीसीटीवी में उपस्थित होने के कारण पुलिस शंका न कर सके और हत्या से बचा जा रहे। लेकिन पुलिस के हाथ से कोई बचा है। हत्यारोपियों के पास से हत्या में प्रयोग बाइक, 950 की नगदी बरामद की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी संजीव चैधरी, एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह, व उ.नि. महेश सिंह, का. अश्वनी, धर्मेन्द्र सिंह, घनेन्द्र सिंह, नदीम खाॅन, भगत सिंह, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मंदिर से हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर अनवारण करते हुए एक बाल अपचारी को एक अदद लोहे की हथौड़ी व 1500 रूपये सहित पुलिस अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है