हत्यारोपी कलयुगी भाई गिरफ्तार, साथी हुआ फरार
फिरोजाबाद। अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई हत्यों को खुलाशा करते हुए एसपी ग्रामीण ने बताया कि दोनो हत्यारोंपियों को गिरफ्तार करने के बाद हत्या में प्रयोग असलाह व सामान भी बरामद किया गया है।
एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने पुलिस सभागार में वार्ता के दौरान बताया कि थाना सिरसागंज पुलिस व एसओजी के संयुक्त कार्यवाही करते हुए विगत 11 दिसम्बर 2020 को कलयुगी भाई ने अपने ही संगे भाई की हत्या कर रिश्ते को कलंकित कर दिया। पूछताछ पर बताया गया कि मृतक का हत्यारोपी की पत्नी से किसी ने किसी बात पर झगडा रहता था। जिसको लेकर हत्यारोपी मनोज कुमार पुत्र भवंरपाल निवासी महबुलापुर कैराली थाना सिरसागंज ने विगत 11 दिसम्बर 2020 कोू अपने सहयोगी बंटू उर्फ नेपाली पुत्र विजय सिंह के साथ मिलकर अपने ही संगे भाई सत्यवीर उर्फ बंटी की हत्या कर शव को श्रीराम मैरिज होम के समीप बम्बा नहर में फैंक दिया था। पूछताछ पर पता चला कि मृतका का उसकी पत्नी से विवाद होता रहता था। जिसके कारण मनोज की पत्नी उसको छोड कर मायके चली गयी थी, काफी बुलाने पर भी नही आती थी। उसी समय अपने भाई सत्यवीर उर्फ बंटी को रास्ते से हटाने की योजना बना ली। 10 दिसम्बर की रात्रि में अपने सहयोगी के साथ उसको दारू पिला कर गला घोटकर हत्या करते हुए हम लोग मौके से फरार हो गये। एक माह की मेहनत के बाद उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। वही फरार सहयोगी की भी तलाश की जा रही है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मंदिर से हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर अनवारण करते हुए एक बाल अपचारी को एक अदद लोहे की हथौड़ी व 1500 रूपये सहित पुलिस अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है