शिकोहाबाद। मेजर रामवीर सिंह एजूकेशन इंस्टीट्यूट आवास विकास पर भारतीय पूर्व सैनिक लीग द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीर नारियों को सम्मानित करेगी। कार्यक्रम में प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
मीडिया प्रभारी इंजीनियर रामब्रेश यादव ने बताया कि भारतीय पूर्व सैनिक लीग एक पूर्व सैनिकों का गैर राजनीतिक संगठन है। इसका उद्देश्य सेवानिवृत सैनिकों को सुविधाएं मुहैया कराना और वीर नारियों को सम्मानित करना है। शहीद सैनिकों के परिवार को किसी प्रकार की कोई परेशानी है तो उसको अधिकारियों से संपर्क कर समाधान कराना है। शहीद सैनिकों के परिवार को सम्मान देने के उद्देश्य से ही इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीर नारियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा है। जिसमें भाषण, कविता, काव्यपाठ, गजल, गीत व लघु नाटिका शामिल हैं। रामब्रेश यादव ने सभी पूर्व सैनिक एवं वीर नारियों से आह्वान किया है जो भी व्यक्ति कार्यक्रमों में भाग लेना चाहता है। वह 20 जनवरी सांय पांच बजे तक अपना नाम कार्यालय आवास विकास में लिखवा दें। इस दौरान संरक्षक कमांडर बिजेंद्र सिंह, अध्यक्ष सूबेदार मेजर रामवीर सिंह, उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर आरपी यादव, सविच सूबेदार मेजर ओमकार सिंह, मीडिया प्रभारी ईं. रामब्रेश यादव और कोषाध्यक्ष नायब सूबेदार अनवर सिंह आदि मौजूद रहे।