फोटो-
फिरोजाबाद। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण जागरूकता अभियान के तहत इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन के सहयोग एवं कोमल फाउंडेशन द्वारा संचालित अर्पित बाल गुरुकुल, नगला किला शिकोहाबाद में वृद्व महिलाओं को कम्बल वितरित किये गये। कार्यक्रम में महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान, सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सिरसागंज एकता सिंह, कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया, सभासद दिलीप यादव देव, समाजसेवी जुगल किशोर गुप्ता के द्वारा जरूरतमंद एवं वृद्ध महिलाओं को कम्बल प्रदान किये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी एकता सिंह ने महिलाओं को जागरूक करते हुये कहा कि बेटियों को शिक्षा से अवश्य जोड़े क्योंकि हमारी बेटियां हर क्षेत्र में बेटों से बढ़कर कार्य कर रही है। उन्होंने सभी महिलाओं को बाल विवाह रोकथाम हेतु, कन्या सुमंगला योजना एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ महिलाओं से अधिक से अधिक बेटियों को शिक्षा से जोड़ने के लिये अपील की। कार्यक्रम में टाटा ट्रस्ट एवं मार्स इंटरनेशनल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पूना के सहयोग से दाल के बने प्रोटीनयुक्त गोमो के पैकेट भी वितरण किये। कार्यक्रम में सागर सिंह, सुनील यादव सिंटू, ज्ञान सिंह मसीह, दिनेश बाबू, सतेंद्र कुमार, भानुप्रताप, सुभाष माइकल, कुँवरपाल, ज्योति, रोजी, काजल, रवीना आदि मौजूद रही।