फोटो-

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) द्वारा एस. आर. के महाविद्यालय के सामने तांडव फिल्म के निर्देशक अली अब्बास का पुतला दहन किया गया। साथ ही सरकार से बेब सीरीज पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन ने कहा कि तांडव वेब सीरीज में भारतीय संविधान की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। साथ ही छात्र राजनीति को बहुत ही गलत रूप से पेश किया गया है। जिसकी विद्यार्थी मंच कठोर शब्दों में निंदा करता है। केंद्र सरकार से मांग की है कि वेब सीरीज पर तत्काल रोक लगाई जाए। इकाई अध्यक्ष अमित कश्यप ने कहा कि जितने भी प्लेटफार्म है चीन में किसी भी धर्म जाति और अश्लील कार्यक्रम दिखाए जाते हैं। उन पर शीघ्र ही नए नियम कानून बनाए जाने चाहिए। पुतला दहन के दौरान दीपक कुशवाह, दुष्यंत तिवारी, सत्यनारायण शर्मा, शिवम शर्मा, योगेंद्र सिंह, नितिन वर्मा, आकाश राठौर, उमाशंकर कुशवाहा, मोहित कुमार, अंकित कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh