फोटो-
कोविड-19 वैक्सीन सोमवार को होंगी लाॅच
फिरोजाबाद। मुख्य चिकित्साधिकारी नीता कुलश्रेष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जनवरी को प्रातः 10 बजे से जिले के कुल पाँच स्थानों पर कोविड-19 वैक्सीन लांच की जाएगी। जिसमें लगभग 300 हैल्थ वर्करों को टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि टीकारण के लिए एफ.एच. मेडीकल कॉलेज टूण्डला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टूण्डला, जिला चिकित्सालय फिरोजाबाद, जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसराना वैक्सीनेशन कंेद्र निर्धारित किए गए है। प्रत्येक स्थान पर प्रातः 10.00 बजे से सांयः 04.00 बजे तक लगभग 100 हैल्थ वर्करों का टीकाकरण किया जायेगा। यह टीकाकरण स्वैच्छिक एवं पूर्णतः निःशुल्क है तथा यह टीका रजिस्टर्ड लाभार्थी को ही लगाया जायेगा। किसी भी लाभार्थी का टीका किसी अन्य व्यक्ति को नहीं लगाया जायेगा। 16 जनवरी के उपरान्त प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को उक्त टीकाकरण का आयोजन समस्त जिला स्तरीय चिकित्सालयों एवं ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जायेगा। यह टीकाकरण ए-सिम्टोमैटिक लाभार्थियों को ही किया जायेगा। लाभार्थी को इस टीकाकरण की प्रथम डोज के 28 दिन के उपरान्त द्वितीय डोज लगायी जायेगी। इस दौरान एवं इसके उपरान्त लाभार्थी को नियमित रूप से मास्क लगाना होगा साथ ही सोशल डिस्टेन्सिंग पालन एवं बार-बार हाथों को साफ करना होगा। इस टीकाकरण में पूर्व से रजिस्टर्ड लगभग 8500 हैल्थ केयर वर्करों को ही लाभ दिया जायेगा। प्रथम चरण में लगभग 300 कार्मिक टीकाकरण को सम्पन्न करायेंगे। टीकाकरण से पूर्व लाभार्थी के मोबाईल नम्बर पर उसकी सूचना दी जाएगी। उसके उपरान्त लाभार्थी को निर्धारित स्थान पर निर्धारित दिनांक को तथा निर्धारित समय पर टीकाकरण स्थल पर उपस्थित होकर टीकाकरण करवाना होगा। टीकाकरण के 30 मिनट बाद तक ऑब्जरवेशन रूम में रहना होगा।