विवेक स्वरांजलि कार्यक्रम में घोष से निकली कई प्रकार की ध्वनी

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ घोष विभाग द्वारा द्वारा विवेक स्वरांजलि कार्यक्रम का आयोजन नगर के गौशाला स्थित विद्यालय में सम्पन्न कराया गया। वही विवेकानन्द प्रतिमा कर घोष वाधक स्वंयसेवकों द्वारा घोष के माध्यम से अपनी कला का प्रर्दशन किया।
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ चन्द्र नगर महानगर घोष विभाग द्वारा परम् पूज्य स्वामी विवेकान्द के जन्म जयन्ती के अवसर पर आज नगर में स्थापित स्वामी विवेकानन्द प्रतिमा पर घोष वाधक स्वंयसेवकों द्वारा अपनी कला का प्रर्दशन किया। मुख्यअतिथि के रूप में आये सह क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख महेन्द्र द्वारा स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सिकोगी में हुए धर्म सम्मेलन का उधारण देते हुए स्वामी जी के बारे में विस्तार से स्वंयसेवकों को बताया। इस मौके पर विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र भारत, जिला प्रचारक धर्मेन्द्र, महानगर शारिरिक प्रमुख भागवान सिंह, महानगर बौद्धिक प्रमुख संदीप, महानगर कार्यवाह गौरव, सह विभाग कार्यवाह ब्रजेश, प्रमोद राजपूत भाजपा मीडिया प्रभारी के साथ-साथ सैकडों स्वंयसेवक मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस टीम द्वारा फैजान पुत्र असलम निवासी हाजीपुरा जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जैन मंदिर चौराहे के पास से स्पोर्ट बाइक नम्बर DL -6S-AR-6149 जो मोडिफाइड़ साइलेंसर लगाए हुए है एवं जिससे हैवी आवाज निकल रही थी