फोटो-

शिकोहाबाद। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के आवाहन पर व युवा दिवस के अवसर पर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर के दोनो बाजारो मे स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर एक विशाल रैली निकाली गई। रैली मे विभिन्न संगठन के नेता कार्यकर्ता हजारों की संख्या मे साथ चल रहे थे।
15 जनवरी से प्रारम्भ होने बाले राम जन्मभूमि के लिये समर्पण निधि अभियान व स्वामी विवेकानन्द जयन्ती को लेकर संघ के अवाहन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर मे रैली निकाली गयी। रैली पालीवाल चैराह से शुरु हुई। जो कि तहसील तिराह, पक्का तलाव, कटरा बाजार, एटा तिराहा, रुकनपुर, भगवन्त बाला बाग, बडा बाजार, स्टेट बैंक चैराहा, नरायण होटल तिराहा होते हुये गंतव्य स्थान पर आकर सम्पन्न हुई। रैली में वीजेपी, संघ व विभिन्न संगठनो के नेता व छात्र-छात्रायें हाथ मे भगवा झंडा लिये जय श्री राम के नारे लगाते हुये व देश भक्ति गीतो पर झूमते हुये साथ चल रहे थे। रैली मे प्रमुख रूप से भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कैलाश यादव, नगर विद्यायक मुकेश वर्मा, सतीष यादव, शुशील यादव, लखपत बघेल, सुधीर तोमर, शेखर अग्रवाल, अतुल गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता, शुशील जैन, मयंक तिवारी, राकेश पांडे, सौरभ चैहान आदि सैकडो कार्यकर्ता रैली मे साथ चल रहे थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस टीम द्वारा फैजान पुत्र असलम निवासी हाजीपुरा जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जैन मंदिर चौराहे के पास से स्पोर्ट बाइक नम्बर DL -6S-AR-6149 जो मोडिफाइड़ साइलेंसर लगाए हुए है एवं जिससे हैवी आवाज निकल रही थी