फोटो- वार्ता के दौरान जानकारी देती राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की पूर्व सदस्य मंजू दिलेर साथ भाजपा जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार एवं अन्य
मोदी सरकार ने दलित वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए खोला पिटारा

फिरोजाबाद। सरकार ने दलित वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए 59000 करोड़ की छात्रवृत्ति योजना को मंजूरी दी है। यह बात राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की पूर्व सदस्य व भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की पूर्व प्रदेश मंत्री मंजू दिलेर न प्रेस वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का दलित वर्ग के छात्र-छात्राओं को शिक्षित बनाने के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम है। केंद्र सरकार की योजनाएं तथा अनुसूचित जाति के छात्रों की स्कॉलरशिप 11000 करोड़ बढ़ाकर 59000 करोड़ कर दी। एक करोड़ 29 लाख बच्चे जो धन अभाव के कारण हाईस्कूल के बाद ड्रॉप हो जाते थे। यह छात्रवृत्ति सीधे-सीधे उनके खाते में जाएगी। मोदी सरकार का इस योजना का मकसद उच्च शिक्षा, उच्च तकनीकी और पेशेवर शिक्षा में उन्हें बढ़ावा देना है। इस दौरान प्रमुख रुप से भाजपा जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, जिला महामंत्री अविनाश सिंह भोले, राजीव गुप्ता, केशव देव फौजी, भगवान सिंह झा, राकेश गौतम, आनन्द अग्रवाल, उदय प्रताप सिंह, रामनरेश कटरा, हेमन्त गुप्ता, मुनेंद्र चैहान, विजय सिंह, आशीष यादव आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh