सिरसागंज। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुन्द प्रसाद के निर्देशन में श्री एम.डी.जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ नीरज कुमार जैन, अश्वनी कुमार जैन, प्रभारी प्रशान्त जैन एवं सह प्रभारी अंजय जैन ने भगवान महावीर स्वामी के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माँ सरस्वती, महान वैज्ञानिक डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। नीरज कुमार जैन ने सभी प्रतिभागियों को विज्ञान के नवीन प्रयोगों की जानकारी प्रदान करने वाले मॉडल की सराहना करते हुए नवाचार के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी शिक्षकों के कार्यों की प्रंशसा की। जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में 14 एवं सीनियर वर्ग में 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों पर डोर अलार्म, अन्धे व्यक्तियों की स्टिक, ऑटोमैटिक स्ट्रीट लाइट, भूकम्प रोधी अलार्म, फायर अलार्म, रैन अलार्म, दुर्घटना सुरक्षा यन्त्र, इलेक्ट्रिक टेस्टर, मोबाइल कन्ट्रोल कार, लेजर लाइट सिक्योरिटी अलार्म, किडनी, टच अलार्म, ऑटोमैटिक ड्रिप स्टैंड, वायर कट डायग्राम आदि प्रमुख रहे। निर्णायक मंडल की भूमिका में जूनियर वर्ग में राजीव जैन, निर्भय जैन, धुर्व कान्त झा एवं सीनियर वर्ग में निशान्त जैन, डॉ नितिन मिश्र एवं शिव कुमार सिंह रहे। निर्णायक मंडल द्वारा जनपद स्तर की प्रदर्शनी के लिए जूनियर वर्ग में विकास एवं सीनियर वर्ग में निखिल कुशवाह का चयन किया। विज्ञान प्रदर्शनी के सभी प्रतिभागियों को विद्यालय परिवार द्वारा ट्रॉफी प्रदान करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संदीप जैन, संजय कटारा, अनिरुद्ध यादव, संजीव जैन, सुनील जैन, सत्यपाल सिंह, दुर्गेश नन्दन श्रीवास्तव, धीरज जैन, विष्णुमणि, हरीशंकर, रामगोपाल, मनोज जैन, विपुल जैन, नितिन जैन, कुलदीप जैन, मनीष जैन, नवनीत जैन, मनोज शाक्य, श्रीमती सुकीर्ति चतुर्वेदी, स्वाति जैन, सारिका कुलश्रेष्ठ, साधना मोडवेल, प्रीति जैन, ज्योति जैन आदि उपस्थित रहे।