फिरोजाबाद। थाना नारखी पुलिस ने सुरक्षा चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि उक्त अभियुक्त वाछित चल रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशन में जनपद में सुरक्षा चैकिंग वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर मुकेश कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी टूण्डला देवेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना नारखी क्षेत्रान्तर्गत की पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना नारखी पर पंजीकृत मु0अ0स0 11/2021 धारा 376 भादवि0 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट व 67/67ए आई0टी0एक्ट में नामित वांछित अभियुक्त भूरी सिहं उर्फ करुआ पुत्र विजेन्द्र सिहं निवासी मुईउद्दीनपुर थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद को कपावली चनौरा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसे जेल भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के.के. तिवारी थाना नारखी व0उ0नि0 सौरभ शर्मा, का0 509 मुरारी चैधरी, का0 193 श्रीपाल सिहं थाना नारखी आदि थे।

About Author

Join us Our Social Media