शिकोहाबाद। जिले में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ने लगा है। अब अधिकारी भी इसकी चपेट में आने लगे है, जिससे मौत भी हो रही है। तहसील शिकोहाबाद में चकबंदी विभाग में तैनात एक अधिकारी की शनिवंार सुबह सैफई अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। मौत से विभाग में भी हड़कंप मच गया है ।
जिले में कॉरोना का ग्राफ हर रोज बढ़ता जा रहा है। आए दिन कोरोना के मरीज निकल रहे हैं, वही इसके चपेट में आने वाले लोग मौत के मुंह में भी जा रहे हैं। शिकोहाबाद तहसील के चकबंदी विभाग तैनात एक 45 वर्षीय एक लेखपाल की दीपावली पर तबियत खराब होई। जिसके बाद वह सैफई पीजाआई मे भर्ती हो गए जहा जांच मे उनको कोराना निकला। करीब छ दिन भर्ती रहने के बाद उनकी शनिवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गईं। एसडीएम देवेन्द्रपाल सिंह ने बताया की कुछ दिनों से वो बीमार चल रहे थे । कोरॉना की चपेट में आने के बाद उनका इलाज सैफई में हो रहा था। उनकी मौत की खबर से कर कोई स्तब्ध रह गया है। वो काफी मिलनसार व्यक्ति थे।